… इतनी सी बात पर युवक की गोली मारकर हत्या
दिल्ली।दिल्ली के पांडव नगर में रोड रेज का मामला सामने आया है। जिसमें एक 20 साल के युवक की गोली मार के हत्या कर दी गई। घटना देर रात की है। बताया जा रहा है कि योगेश नाम का युवक अपनी बाइक से पांडव नगर के एक स्टोर पर कुछ सामान लेने जा रहा था, इस दौरान उसकी बाइक एक i20 कार से टच हो गई।
जिसके i20 कार में सवार दो युवकों से योगेश की झड़प हो गई। हालांकि इसके बाद योगेश स्टोर के अंदर चला गया। लेकिन थोड़ी देर बाद जब योगेश स्टोर से बाहर आया तब दोनों युवकों से योगेश की फिर से झड़प हुई।
ठंड में ठंडक का डोज, जब बनाएंगे दही आइसक्रीम
इस झड़प में उन दोनों युवकों ने योगेश के ऊपर तबातोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, योगेश चिल्ला गांव का रहने वाला था। उसका भाई पास के ही कुकरेजा हॉस्पिटल में भर्ती था।
योगेश वहीं से इस स्टोर पर कुछ सामान लेने के लिए आया था। फिलहाल योगेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस स्टोर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।