गोरखपुर के इस गांव के लिए सीएम योगी है चिंतित, विभाग के लिए पहेली बने इस गांव में अधिकारियों ने किया कैंप

गोरखपुर का गांव इन दिनों बड़ी समस्या बनकर रह गया है। यह कैम्पियरगंज का बलुआ गांव है। इस गांव में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामले शासन तक पहुंच रहे हैं। जिसके बाद सीएम ने भी चिंता जताई है और महाराजगंज प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट तलब होने के साथ ही पूरा अमला गोरखपुर के इस गांव में जुटा हुई दिखाई दे रहा है।

गोरखपुर-महाराजगंज की सीमा पर स्थित यह गांव इस समय स्वास्थ्य विभाग के लिए पहेली बना हुआ है। गांव गोरखपुर के कैम्पियरगंज ब्लाक में स्थित है। राजस्व क्षेत्र गोरखपुर का यह गांव स्वास्थ्य विभाग के नजरिए से महाराजगंज के सीएचसी धानी के अंतर्गत आता है। यही कारण है कि महाराजगंज में संक्रमण का ग्राफ इस गांव ने बढ़ा दिया है। महाराजगंज जिले में इस समय 23 संक्रमित सक्रिय हैं। इशमें 21 सिर्फ बलुआ और इसके आसपास के गांव हैं।

फिलहाल पूरा अमला इस समय इस गांव में टिका हुआ है। रोजाना घर-घर जाकर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग हो रही है। वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। पूरे गांव को ही क्लस्टर में बदलकर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।

LIVE TV