गोमती नदी में कूदकर युवक ने दी जान, सुसाइड प्वाइंट बनती जा रही नदी
रिपोर्टर– तबरेज़ कज़िलबाश/लखनऊ
राजधानी लखनऊ में गोमती नदी सुसाइड प्वाइंट बनती जा रही है. लगातार देखा जा रहा है लोग गोमती में कूदकर मौत को गले लगा रहे हैं.
कल दोपहर 25 वर्षीय मनीष सिंह नामक युवक ने लक्षमण मेला मैदान के किनारे से गोमती नदी में छलांग लगा दी.
वही स्थानीय निवासी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ढूंढने के लिए गोताखोरो को लगे दिया.
वहीं लगभग ग्यारह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने एनडीआएफ की मदद से युवक का शव बरामद किया..
स्थानीय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब युवक की स्कूटी की डिग्गी की की तलाशी करने पर
भूपेंद्र कुमार सिंह के नाम का प्रदेश पत्र व फ़ोन नंबर मिला जिसपर पुलिस ने सम्पर्क करके युवक की पहचान की.
पानी के तेज बहाव में करतब करते दिखे बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज स्तिथ बगिया मुंशीगंज निवासी था.
मनीष कुमार सिंह और घर से सुबह पिता से 50 रुपये लेकर स्कूटी में पेट्रोल डालने की बात कहकर निकला था युवक.
जिसके बाद युवक ने गोमती में कूदकर अपनी जान दे दी फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.