गुस्से में आया देश: अब सहानुभूति नहीं बदला चाहिए…

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 37 जवानों की शहादत से पूरे देश में आक्रोश है. सोशल मीडिया पर लोग सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग कर रहे हैं.

गुस्से में आया देश
आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद देश भर में पुतले फूंके जा रहे हैं. हर जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंज रहे हैं.
सड़क-चौराहों पर आकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किए. कई जगहों पर नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
ट्विटर पर लोग आतंकियों को जल्द से जल्द सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अगर ब्लास्ट की आवाज 10 किमी तक सुनाई दी तो भारत का जवाब पूरे विश्व में सुनाई देना चाहिए.

पाकिस्तान से छिना मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा, आगे लिए जायेंगे और भी कड़े फैसले…
यूजर महेश केदार ने लिखा, विकास भले रुक जाए लेकिन सबसे पहले आतंकियों को सबक सिखाना चाहिए.
एक यूजर ने पाकिस्तान के खिलाफ ओपन फायर की मांग की.
वहीं, एक यूजर ने लिखा, हमें हर बार दंतहीन यूएन के पास प्रतिबंधों के लिए नहीं भागना चाहिए, सुपरपावर की तरह काम करने का और अपने फैसले लेने का वक्त आ गया है.
बिपुल कुमार मंडल ने लिखा, उरी हमले के 10 दिन बाद ही बदला ले लिया. अब इतिहास दोहराने का वक्त आ गया है. पुलवामा का बदला लिया जाए.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, पहले अटैक करना ही सबसे अच्छा बचाव है. हमें इजरायल को फॉलो करना चाहिए और शत्रु पर हमला कर देना चाहिए.
क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लिखा, “चलो अलगाववादियों से बात करते हैं, चलो पाकिस्तान से बात करते हैं… लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं होगी बल्कि युद्ध के मैदान में भी होगी. बस बहुत हो चुका.”

PM मोदीः ऐसे हमलों का देश डटकर मुकाबला करेगा, रुकने वाला नहीं
अपने गुस्से का इजहार करते हुए एक यूजर ने लिखा, अब स्ट्राइक की नहीं बल्कि पूरी सर्जरी की जरूरत है.
वहीं, कुछ लोगों ने विकास और रोजगार की जगह जवानों की शहादत का बदला लेने की बात कही.
ट्विटर पर कई लोगों ने मोदी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की.
हालांकि, कुछ लोगों ने युद्ध का समर्थन नहीं किया और शांतिपूर्ण तरीकों से समाधान निकालने की बात कही.
सनी शेरॉन नाम के यूजर ने आतंकियों के सफाया करने की बात कही.

LIVE TV