गरीब बच्चों की भूख मिटा कर डिलेवरी बॉय ने बटोरी लाखों दुआएं

आज कल लोग घर बैठे-बैठे ही खाना ऑर्डर करके अपनी भूख मिटाने में माहिर हो चुके हैं. अब तो घर तक खाना पहुंचाने वाली बहुत सी कंपनियाँ आ चुकी हैं. सिर्फ एक बार ऑर्डर करते ही कुछ ही देर में खाना हमारे घर पहुँच जाता है. लेकिन अभी यह सिर्फ अमीर लोगों के लिए ही है क्योंकि कोई गरीब व्यक्ति इसे ऑर्डर करने के लिए सक्षम नहीं है. फिर खाना आ जाने के बाद पसंद न आने पर उसे फेंक भी देते हैं और कभी-कभी ऑर्डर कैंसिल भी करवा देते हैं.

भूखे बच्चे

एक व्यक्ति ऐसा भी है जो उन ऑर्डर किए खानों के कैंसिल होने पर व्यक्ति भी कमाई कर लेता है. यहां हम आपको बच्चों के रोल काकू के बारे में बता रहे हैं. यह एक ऐसा व्यक्ति है जो ऑर्डर कैंसिल होने पर उस खाने को वापस न ले जाकर उसे गरीब बच्चों को खिला देता है.

भूख बच्चे

कैंसिल ऑर्डर से भूखे बच्चों का पेट भरने का प्रयास एक डिलेवरी बॉय ने शुरू किया है. धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर उस डिलेवरी बॉय की यह ख़बर वायरल हो रही है. बच्चे उसे रोल काकू कहते हैं. पाथिकृत साहा कोलकाता में एक ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी में एग्जीक्यूटिव हैं. वह हेल्प फाउंडेशन के नाम से अपना एक एनजीओ चलाते हैं. यह संस्था बच्चों के खाने की व्यवस्था करती है.

Video :- राजस्थान LIVE : सिरोही में जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन…

दरअसल, चार साल पहले पाथिकृत के संपर्क में एक बच्चा आया. वह नशे का शिकार था और सड़क पर भीख मांग रहा था, जिसे देखकर पाथिकृत रुके और उससे मुलाकात की. इस दौरान उन्हें पता चला कि बच्चे की मुख्य समस्या भूख है. तभी उनको कैंसिल फूड ऑर्डर का ख्याल आया.  जब आप खाना ऑर्डर कर के कैंसिल कर देते हैं तो डिलेवरी बॉय को ये निर्देश रहता है कि वह खाने को वापस कर दे या फिर घर ले जाएं.

ज़्यादातर डिलेवरी करने वाले लोग खाना घर ले जाते हैं. लेकिन पाथिकृत कैंसिल ऑर्डर को घर ले जाने के बजाए दमदम कैंटमेंट रेलवे स्टेशन के पास पहुंच जाते हैं और भूखे बच्चों में बांट देते हैं.  पाथिकृत को अधिकतर एग रोल, बिरयानी, चिकन रोल जैसी चीजें ही ज्यादातर मिलती हैं. इसलिए बच्चे पाथिकृत को रोल काकू कहते हैं.

LIVE TV