गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आतंक की साजिश पर फिरा पानी, दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
26 जनवरी पर दिल्ली में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश के आरोप में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. ये संदिग्ध गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दिल्ली पर आतंकी हमले के संबंध में 20 और 21 जनवरी की रात को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को इनपुट मिला था. इसके बाद अब्दुल लतीफ उर्फ उमेर उर्फ दिलावर को कुछ विस्फोटक सामग्री के साथ दिल्ली से पकड़ा गया.
वहीं दिलावर की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद दो आईईडी ग्रेनेड के साथ श्रीनगर के घाटी के बिंदापुरा इलाके से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया. इसका नाम हिलाल बताया गया. कहा जा रहा है कि ये बम विस्फोट की पूरी सीरीज की योजना बना रहे थे.
फिलहाल 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है. मेट्रो स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. विजय चौक, इंडिया गेट और अन्य प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक नियम लागू किए गए हैं ताकि परेड रिहर्सल आसानी से हो सके. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड के दौरान आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है.
अब व्हाट्सऐप पर ही मिलेगा बिजली का बिल, बस करना होगा ये छोटा सा काम…
पहली बार दिल्ली पुलिस के सुरक्षा बेड़े में 30 ऐसे विशेष कैमरे शामिल हुए हैं. जो आतंकियों, गैंगस्टर और बदमाशों का चेहरा हजारों की भीड़ में भी न केवल पहचान लेंगे बल्कि तुरन्त अलार्म के जरिए सुरक्षा एजेंसियों को आगाह भी करेंगे. ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से संदिग्धों को मौके से ही धर दबोचा जा सकेगा.
ये 30 विशेष कैमरो में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, और दिल्ली पुलिस की दूसरी यूनिट ने वांटेड आतंकियों, गैंगस्टर बदमाशों का डेटा और फोटो एक विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए फीड किया हुआ है. वहीं राजपथ और बोट क्लब पर दो विशेष कंट्रोल रूम पर इन कैमराें की क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल आईबी के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे. लिहाजा कोई भी संदग्धि गतिविधि दिखने पर तुरंत एक्शन लिया जा सकेगा.