अब व्हाट्सऐप पर ही मिलेगा बिजली का बिल, बस करना होगा ये छोटा सा काम…

यदि आपको भी समय पर बिजली का बिल नहीं मिलता है या फिर बिजली का बिल निकलवाने के लिए आपको काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है तो आपके लिए अच्छी खबर है।

अब आप अपने व्हाट्सऐप पर ही बिजली का बिल देख सकते हैं, हालांकि फिलहाल यह सुविधा देश की राजधानी नई दिल्ली के कुछ इलाकों में के लिए ही है।

उम्मीद है कि धीरे-धीरे इसे देश के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा।

अब व्हाट्सऐप पर ही मिलेगा बिजली का बिल

दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (discom) BSES ने कहा है कि वह व्हाट्सऐप पर ही अपने ग्राहकों को डुप्लिकेट बिजली का बिल देगी।

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ऐप के जरिए बिजली का डुप्लिकेट बिल निकालने की सुविधा दी है।

BSES की नई व्हाट्सऐप सेवा के तहत आप अपने मोबाइल में BSES के व्हाट्सऐप नंबर 9999919123 को सेव कर सकते हैं।

प्रो रेसलिंग लीग: बजरंग ने दिलाई पंजाब को लगातार दूसरी जीत, विरोधी को दी 8-6 मात…

नंबर सेव करने के बाद आपको #Bill इसके बाद बिना स्पेस दिए अपना 9 अंकों का CA (कस्टमर केयर नंबर) लिखकर 9999919123 पर व्हाट्सऐप मैसेज कर दें। उदाहरण के तौर पर #Bill123456789.

मैसेज भेजने के थोड़ी देर बाद ही आपके व्हाट्सऐप नंबर पर आपके बिजली बिल की डुप्लिकेट कॉपी मिल जाएगी।

हालांकि फिलहाल इस सुविधा का फायदा सिर्फ दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली के ग्राहकों के ही उठा सकते हैं।

LIVE TV