फिल्मों के खलनायक ने न जाने कितनी बार किया था ये काम, अब कर रहे तौबा
मुंबई.बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक शक्ति कपूर ने अब रेप सीन से तौबा कर ली है। बॉलीवुड में करीब पांच दशक गुजारने वाले शक्ति कपूर ने अपने करियर में खलनायक के काफी किरदार निभाए हैं लेकिन अब शक्ति कपूर ने तय किया है कि वो उन फिल्मों का हिस्सा नही बनेंगे, जिनमें रेप सीन होगा। शक्ति ने कहा, “मैं उस दौर को बहुत याद करता हूं।
मुझे उस दौर का दूसरा प्राण, दूसरा अमजद खान और दूसरा प्रेम चोपड़ा देखना है। उस दौर के विलेन की क्या अदा होती थी जब वो फिल्म में एंट्री करते थे। एक स्टाइल होता था। उस दौर में हर फिल्म में रेप सीन होते थे। मुझे संक्षेप में इस तरह कहानी बताई जाती कि आपके फिल्म में तीन रेप सीन हैं, चार फाइट हैं और क्लाइमेक्स में हीरो आपको मार देता है।
‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आयेगा प्रीति का अलग अंदाज, शुक्रवार को होगी रिलीज
लेकिन शक्ति कपूर को रेप सीन करना कैसा लगता था? इस पर वो कहते हैं, मैंने फिल्मों में रेप सीन कम किए हैं, क्योंकि मुझे अटपटा और अजीब लगता था। शक्ति कपूर कहते हैं, रेप से पहले विलेन की खूंखार हंसी। ऐसा कभी होता है क्या? मुझे बहुत अजीब लगता था। अब रेप सीन की फिल्म आई तो फिल्म ही छोड़ दूंगा। शक्ति कपूर को पहले विलेन और 90 के दशक में बतौर कॉमेडी एक्टर दर्शकों ने अपनाया।
600 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुके शक्ति कपूर खुद को भाग्यशाली मानते हैं वो कहते हैं, भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया। फिल्मी सफर में कई दिग्गजों का आशीर्वाद रहा। इनमें सुनील दत्त, फिरोज खान और विनोद खन्ना जैसे लोग रहे। शक्ति कपूर जब फिल्म इंडस्ट्री में आए थे, तब उनका नाम सुनील था जो कुछ समय के लिए करण कर दिया था। बाद में सुनील दत्त और नरगिस ने उनका नाम बदला।