योगी का फरमान, खत्म होगा किसानों का दर्द… पुलिस देगी जानवरों को सहारा

लखनऊ। यूपी पुलिस गायों को लेकर चर्चा में है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के आदेश के बाद शहरों में बेसहारा गायों के अच्छे दिन आ गए हैं।

मामला अमेठी का है जहाँ डीएम और एसपी गायों की तलाश में सड़कों पर दौड़ लगाते देखे गये। हालात ये है कि अब गायों की धरपकड़ में पुलिस तैनात कर दी गई है। बता दें कि योगी सरकार ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को 10 जनवरी के भीतर बेसहारा घूम रही गायों और बैलों के सुरक्षित इंतजाम का लक्ष्य दिया है।

इस दौरान गायों ने पुलिस वालों और अन्य दूसरे विभागों के कर्मचारियों को खूब छकाया। कड़ी मशक्कत के बाद आखिकार कुछ कामयाबी पुलिस के हाथ लगी। कुछ पशुओं को पकड़ लिया गया। डीएम और एसपी ने अपनी मौजूदगी में गायों को वाहनों में डालने का काम बड़ी जिम्मेदारी के साथ पूरा कराया।

अमेठी की डीएम शकुंतला गौतम ने मीडिया को बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और पशु विभाग की संयुक्त टीम ने जो सड़कों पर पशुपालकों द्वारा बेसहारा पशु छोड़ दिये गये थे, उन्हें पकड़ कर गोशाला में भेजा गया।

उधर अलीगढ़ जिले में पुलिस वालों ने स्वेच्छा से गाय को गोद लेने की पहल की है। सड़कों पर घूम रही गायों को पकड़कर थाने लाया गया। इतना ही नहीं जिले के लेखपाल ने एक दिन का वेतन भी गाय फंड में दिया है। अलीगढ़ के डीएम दूसरे कर्मचारियों से भी ऐसा ही करने की अपील कर रहे हैं।

इटली में बैठे परिवार ने कैसे पकड़वा दिए घर में घुसे चोर, जानें क्या हैं पूरा मामला

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों अफसरों की टीम गायों की धरपकड़ में लगी है। हालांकि पशु मालिकों पर भी नकेल कसने की तैयारी है। पशु मालिकों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है। उनसे पशुओं को अपने घर पर ही रखने को कहा गया है।

LIVE TV