इटली में बैठे परिवार ने कैसे पकड़वा दिए घर में घुसे चोर, जानें क्या हैं पूरा मामला
पंजाब के कुराली के एक घर में चोर घुस गए थे, परिवार ने इटली में बैठे ही उन्हें देख लिया और पकड़वा दियाका है। शहर की मास्टर कालोनी स्थित एक एनआरआई के घर में देर रात चोर घुस गए, लेकिन मोबाइल तकनीक की मदद से इटली में बैठे परिवार ने उन्हें देख लिया, वो भी घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में। चोरों को देखकर उन्होंने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और पुलिस को सूचित कर दिया।
पड़ोसी और पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरों को काबू कर लिया। पुलिस कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शहर के वार्ड नंबर 7 की मास्टर कालोनी में लोगों को एक एनआरआई परिवार के घर में रात को कुछ आवाजें होती सुनाईं दी। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत इटली में रहते एनआरआई परिवार को फोन पर सूचित किया।
अनहोनी की आशंका से विदेश में बैठे परिवार ने अपने मोबाइल में इंस्टॉल सीसीटीवी कैमरों की मदद से घर की लाइव तस्वीरें देखीं। उन्होंने घर के अंदर दो युवकों को देखा। यह देखकर उन्होंने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को खबर की। साथ ही वे और बाकी पड़ोसी इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे। पुलिस भी पहुंच गई और चोर पकड़ लिए गए।
जब सारा अल खान के गाने पर स्कूल में छात्राओं के साथसांसद ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
क्या कहते हैं घर के मालिक
इटली से फोन पर बातचीत करते हुए घर की मालकिन कमलजीत कौर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के कारण उनका बड़ा नुकसान होने से बच गया, लेकिन चोरों ने घर के कई दरवाजे तोड़ दिए। पुलिस काबू किए नौजवानों से पूछताछ कर रही है और मामला भी दर्ज कर लिया गया है। मेरी लोगों से अपील है कि घरों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं, सुरक्षा प्रदान करते हैं।