क्या हो पाएगा आप-कांग्रेस में गठबंधन? मोहल्ला क्लीनिक को लेकर आपस में भिड़ गईं दिल्ली-कर्नाटक सरकार

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने दिल्ली के आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया…. लेकिन उनका ये दौरा अचानक से राजनीतिक अखाड़े के में तब्दील हो गया। दरअसल, शुक्रवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक देखने आए,दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ उन्होंने शाहपुर जाट स्थित पंचशील पार्क में स्थापित मोहल्ला का दौरा कर जायजा लिया और मोहल्ला क्लीनिक के मॉडल को समझा।

मंत्री दिनेश राव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल को देखकर वें कर्नाटक के क्लीनिक में क्या बदलाव कर सकते हैं? यही देखने आए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वें देखना चाहते थे कि दिल्ली सरकार अपनी स्वास्थ्य नीतियों को कैसे लागू कर रही है। उन्होंने देखा कि मोहल्ला क्लीनिक बहुत अच्छे से काम कर रहा है। मोहल्ला क्लीनिक पिछले 6-7 साल से चल रहे हैं। और लोगों ने इसकी सराहना भी की है, लेकिन अभी मामला यहीं नहीं थमा इसके थोड़ी देर बाद ही कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का एक ट्वीट सामने आया जिसमें उनके विचार पूरा तरह बदले-बदले नज़र आये, दरअसल कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में एक मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया जहां बहुत कम लोग थे। कर्नाटक में उनके क्लीनिकों में मरीजों के लिए तत्काल परीक्षण करने के लिए प्रयोगशाला सहित अधिक सुविधाएं हैं। उन्हें लगता है कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और वें निराश होकर वापस आये हैं वहीं इस बयान के बाद से मानो खलबली सी मच गयी हो। इस पर दिल्ली सरकार की तरफ से भी एक बयान सामने आया जिसमें सरकार ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक विजिट करने के थोड़ी देर बाद स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के पास एक फोन आया इसके बाद उन्होंने एक जरूरी मीटिंग की बात कह कर वहां से चले गए। अब वो किसके कहने पर अपने बयानों को बदला है, ये वो खुद ही बता सकते है।

LIVE TV