देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 50,000 के करीब, इतनी मौतें…

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की बात करें तो आज देश में कोरोना के 49,000 से ज्यादा मामले सामने हैं। जिनमें से 33, 214 सक्रिय हैं करीब 15,000 लोग स्वस्थ लोकर घर आ गए हैं।

 

कोरोना वायरस

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49,391 हो गई है। जिसमें 33,514 सक्रिय हैं, 14,183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1694 लोगों की मौत हो चुकी है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए संशोधित दिशानिर्देशों के बाद, जम्मू और कश्मीर के कठुआ में औद्योगिक इकाइयां कोरोना लॉकडाउन के बीच आज खुलीं। इस दौरान लोगों के प्लांट में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

चाणक्य नीति

ओडिशा में आज कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया और एक मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ ओडिशा में कोरोना के कुल मामले 177 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई। 115 मरीज सक्रिय हैं और 60 लोग ठीक हो चुके हैं।

 

LIVE TV