कोरोना राहत पैकेज: वित्त मंत्री को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा- उन्हें नहीं है अर्थव्यवस्था की समझ
देश में कोरोना के चलते आए आर्थिक संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.1 लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना समेत कई योजनाओं को लेकर बड़ा एलान किया। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सरकार की खामियों को उजार करते हुए सामने आ रही है।
कांग्रेस पार्टी ने ऋण गारंटी योजना को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण पर तंज कसा। कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें (निर्मला सीतारमण) को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं है। यदि बात करें कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ की तो उन्होंने अपने एक बयान में सरकार को जमकर लपेटा।
उन्होंने कहा कि, “वित्त मंत्री जी के संवाददाता सम्मेलन को मैंने गौर से सुना। आज अर्थव्यवस्था की बुनियादी समस्या- कम जीडीपी, अधिक महंगाई, कम मांग और बढ़ती बेरोजगारी है। लेकिन यही बात वित्त मंत्री जी को समझ नहीं आ रही है। आज फिर उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की।”