
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन फिर से छोटे पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति के 9 वें सीजन के होस्ट के तौर पर उनकी वापसी होने वाली है। केबीसी-9 में अमिताभ नमस्कार, आदाब और सत् श्री अकाल कहकर दर्शकों का स्वागत करेंगे।
बता दें कि इससे पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस शो को कोई महिला होस्ट करती हुई नजर आएगी। जिनमें अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय का नाम सबसे आगे आया था। लेकिन अब यह पूरी तरह से निश्चित हो चुका है कि इस शो का होस्ट अमिताभ बच्चन ही करेंगे।
इस शो को मुकाम तक पहुचाने में अमिताभ बच्चन की अदाकारी और उनकी आवाज का बड़ा योगदान रहा है। यह ऐसा पहला शो था, जिसको देखने के लिए सभी अपना कामकाज रोक कर यह शो देखा करते थे। इस शो के सारे सीजन काफी हिट रहे हैं।
इस शो का एक सीजन अभिनेता शाहरूख खान ने भी होस्ट किया है। अमिताभ बच्चन इस शो को ना केवल होस्ट करते थे बल्कि लोगो के बीच अपना एक अलग ही रिश्ता कायम करते थे। लोगो को उनका यह प्यार भरा होस्ट करने का तरीका काफी पसंद आता था। शायद इसी वजह से वो फिर से अपने दर्शको के बीच आ रहें है।