
नैरोबी: अफ्रीकी फुटबाल महासंघ (सीएएफ) के अध्यक्ष ईसा हियातोऊ ने अपनी केन्या यात्रा के दौरान कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि केन्या 2018 में अफ्रीका नेशंस कप की मेजबानी करने में सक्षम है।
हियातोऊ ने शुक्रवार को नैरोबी में केन्या के उप-राष्ट्रपति विलियम रूतो के साथ बैठक की। बैठक के बाद हियातोऊ ने कहा कि केन्या में अफ्रीका नेशंस क युवा फुटबाल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करेगी।
रूतो के कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य में हियातोऊ के हवाले से कहा गया है, “यह टूर्नामेंट स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करेगा। हमने इस टूर्नामेंट को 2009 में अफ्रीका में फुटबाल को विकसित करने के उद्देश्य से और फुटबाल की मजबूत आधारशिला तैयार करने के उद्देश्य से शुरू किया था।”
बैठक के दौरान रूतो ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियां अच्छी तरह चल रही हैं और हर दो साल पर होने वाले अफ्रीका के सर्वप्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में चौबीसो घंटे काम किया जा रहा है।