केंद्र ने किया बड़े पदों पर ‘लेट्रल एंट्री’ का ऐलान, अखिलेश ने कहा- भाजपा अब खुद को भी ठेके पर…

विभिन्न सरकारी विभागों में संयुक्त सचिव और निदेशक जैसे पदों पर केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों को लेट्रल एंट्री देने का फैसला किया है। केंद्र द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब इन पदों पर सीधे नियुक्तियां हो सकेंगी। बता दें कि लेट्रल एंट्री के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। वहीं इस योजना को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

केंद्र की इस योजना को लेकर सपा प्रमुख अखिलोश यादव ने सवाल खड़े किए। अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस से वह अपने लोगों को खुलेआम लाना चाहती है। लेकिन जो लोग सालों मेहनत कर सिवल सर्विसेज के लिए तैयारी करे हैं उनका क्या होगा?

भाजपा पर हमला बोलने हुए अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा से अब देश संभाला नहीं जा रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए उसे खुद को ठेके पर रख देना चाहिए। अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक ट्वीट भी साझा किया। अपने ट्वीट के माध्यम से अखिलेश यादव ने लिखा कि, “भाजपा खुले आम अपनों को लाने के लिए पिछला दरवाज़ा खोल रही है और जो अभ्यर्थी सालों-साल मेहनत करते हैं उनका क्या। भाजपा सरकार अब ख़ुद को भी ठेके पर देकर विश्व भ्रमण पर निकल जाए वैसे भी उनसे देश नहीं संभल रहा है।”

LIVE TV