कुंभ मेले में होने वाले आज के प्रमुख आयोजन….
कुंभ में इस बार कई इतिहास रचा जा रहा है। मौनी अमावस्या पर 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। रविवार को वसंत पंचती के दिन अंतिम शाही स्नान पर 1.7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
कुंभ मेला प्रशासन ने दावा किया है कि तीनों शाही स्नान पर्वो से लेकर 12 जनवरी तक तकरीबन 17 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई है।
बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संतों के साथ संगम में डुबकी लगाकर हिंदुत्व एजेंडे को धार देने की कोशिश की।
गूगल ने पाकिस्तान के झंडे को बताया सबसे बेस्ट टॉयलेट पेपर, आप भी जान लें…
आज महाकुंभ का 34वां दिन है और ये हैं आज कुंभ नगर में होने वाले विशेष आयोजन:-
1- सेक्टर 14 में फाग महोत्सव निम्बार्काचार्य शिविर में 12 बजे।
2- अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा की आरे से धम्म यात्रा हर्ष वर्धन चौराहा से 11 बजे निकलेगी।
3- अक्षयवट मंच सेक्टर 4 में कजरी गायन- शिवलाल, सूफी गायन- संदीप, लोक गायन- राम निवास पासवान की प्रस्तुति।
4- ऋषि भारद्वाज मंच सेक्टर 6 पर भजन गीता शुक्ला, कुंभ पर आधारित कथक बैले सुमति मिश्रा, उपशास्त्रीय गायन रश्मि चौधरी शाम 5.30 से 9.30 बजे तक।
5- यमुना मंच सेक्टर 17 पर कथक युगल नृत्य- ईशा रतन, सुगम संगीत- सचिन चौहान, भजन- मगन मिश्र, लावनी नृत्य- श्रद्धा सदविद्कर की प्रस्तुति।