कान्हा नगरी में आज CM योगी, RSS की बैठक में लेंगे हिस्सा
वृन्दावन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा के वृन्दावन जाएंगे। वे यहां केशव धाम में चल रही आरएसएस की समन्वय बैठक में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा भी इस बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री आज लखनऊ से 11 बजे हेलीकाप्टर से वृन्दावन पहुंचेंगे। यहां वे आरएसएस की समन्वय बैठक में दो घंटे तक रहेंगे। मुख्यमंत्री करीब 1।20 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 8 एएसपी, 14 सीओ, 50 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 400 आरक्षी, एक कंपनी पीएसी और तीन बीडीएस की टीम को लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: शहीदों को सम्मान देने पहुंचे थे पूर्व सीएम अखिलेश लेकिन कर डाली शर्मनाक गलती
इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संगठन महामंत्री रामलाल ने भी इस बैठक में शिरकत किया था। बैठक में पाक और चीन की आर्थिक रूप से कमजोर करने पर चर्चा हुई।