
हल्द्वानी. हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के ख़िलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के ख़िलाफ जमकर नारेबाजी की, और सरकार का पुतला फूंका। वहीं हल्द्वानी मण्डी से आउटसोर्स कर्मचारियों को निकाले जाने का विरोध किया, और राज्य सरकार पर बेरोज़गारी बढ़ाने का आरोप लगाया।

इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार की गई बढ़ोतरी को लेकर कार्यकर्ता आक्रोशित नज़र आए और कहा, केंद्र सरकार इस विपत्ति काल में लगातार महंगाई बढ़ा रही है जिससे आम आदमी पूरी तरह त्रस्त है।