मोदी के लिए चैलेंज बना हिजबुल का नया बुरहान, कश्मीरी पंडितों और सिखों को बनाएगा आतंकी

कश्‍मीरी पंडितों की घर वापसीश्रीनगर| आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने कश्‍मीरी पंडितों की घर वापसी कराने के लिए अनोखा प्रस्ताव रखा है| हिजबुल ने कश्‍मीर घाटी छोड़कर बाहर चले गये कश्‍मीरी पंडितों से लौट आने को कहा है| हिजबुल ने लौटकर आने वाले पंडितों की हर प्रकार से सुरक्षा देने का वादा भी किया है|

हिजबुल ने मंगलवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि हम कश्‍मीरी पंडितों से विनती करते हैं कि वे अपने घर लौट आएं| हम उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्‍मेदारी लेते हैं|

कश्‍मीरी पंडितों की घर वापसी होगी?

इस वीडियो में हिजबुल कमांडर जाकिर रशीद भट उर्फ ‘मूसा’ ने खुलासा करते हुए कहा है कि उसकी योजना सिख युवाओं का एक संगठन बनाने की भी है| क्योंकि हमारे बहुत सारे सिख भाई हमसे हिजबुल में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं|

जाकिर रशीद ने कहा कि पलायन कर गए कश्‍मीरी पंडितों को उन पंडितों को देखना चाहिए जो आज भी कश्‍मीर में रह रहे हैं|

हालाँकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने के पीछे हिजबुल की मंशा क्या है|

 

LIVE TV