कर्नाटक में सरकार गिरते ही आग बबूला हुए गहलोत, कहा ‘बीजेपी को भारी पड़ेगा ये खेल’

कर्नाटक में कुमार स्वामी की सरकार गिरते ही कांग्रेस के हाथ तो जैसे खाली से हो गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे लेकर अपनी गहरी नाराजगी जताई है. गहलोत ने कहा है कि बीजेपी ने कर्नाटक में कुमार स्वामी की सरकार गिराकर जो खेल खेला है वो बीजेपी को बहुत भारी पड़ने वाला है.

ashok-gehlot

गहलोत से इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर मंगलवार रात कहा, ‘ये घटनाक्रम लंबे समय से चल रहा है, पूरा देश देख रहा है किस प्रकार मोदीजी को भारी बहुमत मिला. लेकिन आम जनता को उम्मीद नहीं थी कि जीतने के बावजूद NDA सरकार इस प्रकार की हरकत करेगी.’

उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में आप तमाशा देख ही रहे हैं. जो कुछ हो रहा है यह जनता के जहन में बैठ रहा है और आने वाले वक्त में उन्हें ये भारी पड़ेगा. इनकी खुद की पार्टी में बगावत होगी, ये मैं कह सकता हूं. समय का इंतजार कीजिए. अंतिम विजय सत्य की होती है.’ गहलोत ने कहा, ‘ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने का खेल खेल रहे हैं.

इनका बस चले तो हिंदुस्तान भर में यही काम करेंगे और कोई काम तो है नहीं इनके पास. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, युवाओं में आक्रोश पैदा हो रहा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इन्हें उसकी चिंता नहीं है.’

देश में सिर्फ 5 प्रतिशत कारों में ही है ये फीचर्स

बता दें कि विश्वास प्रस्ताव पर चार दिनों की बहस के बाद कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है. विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) की गठबंधन सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर सकी.

225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत के लिए 20 विधायक सदन में उपस्थित नहीं हुए थे.विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने विश्वास मत के बाद सदन के सदस्यों को बताया कि मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी विश्वास मत हासिल नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि विश्वास मत के पक्ष में 99 जबकि इसके खिलाफ 105 मत पड़े हैं.

LIVE TV