करण ने शेयर की बच्चों की पहली तस्वीर, दादी के साथ लग रहे बेहद क्यूट

करणमुंबई : सोशल मीडिया पर आज सभी भाई-बहन रक्षाबंधन की तस्वीर शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने सिबलिंग्स के साथ तस्वीर शेयर कर रहे हैं. वहीं मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने इस मौके पर अपने जुड़वा बच्चों की तस्वीर शेयर की है. यह रूही और यश की पहली तस्वीर है. करण के दोनों बच्चे बहुत ही क्यूट हैं.

आज दोनों 6 महीने के हो गए हैं. करण ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. करण ने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा है, ‘आज 6 महीने के हो गए दोनों.’ इस तस्वीर में बच्चों के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं.

18 जुलाई को भी करण ने अपने बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था- आइ मिस माय बेबीज. उस तस्वीर में दोनों बच्चों के सिर्फ हाथ नजर आ रहे थे.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर मनाया सेलिब्रिटीज ने रक्षाबंधन, शेयर की तस्वीर

हाल ही में अस्पताल से घर ले जाते हुए उनकी तस्वीरें विरक हुई थी. उन तस्वीरों में बच्चे करण की गोद में थे.

करण के बच्चों की बिर्थ डेट 7 फरवरी बताई गई है. इनका जन्म मुंबई के अंधरी स्थित मसरानी हॉस्पिटल में हुआ है. लेकिन सात मार्च को करण के पिता बनने की खबर सामने आई थी. करण सेरोगेसी के जरिए पिता बने थे.

करण ने एक बयान में सेरोगेट मदर को शुक्रिया किया अदा किया था,

 

LIVE TV