इतना आसान नहीं था…सफर : करण जौहर
मुंबई| साल 1998 की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के साथ निर्देशन क्षेत्र में करियर की शुरुआत कर चुके फिल्मकार करण जौहर ने बताया कि मनोरंजन जगत में उनकी यात्रा अबोधता से शुरू हुई और अब यह जोखिम भरी है।
यह भी पढ़ें: पोस्टर वॉर से बचने के लिए अजय देवगन ने उठाया हथियार
‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन कर चुके करण न केवल सफल निर्देशक और निर्माता हैं, बल्कि वह एक बड़े डिजाइनर भी हैं। उन्हें चैट शो के मेजबान और रियलिटी शो के निर्णायक के रूप में भी काफी पसंद किया गया।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में आएगा अनुष्का का दिल मुश्किल में
करण जौहर का फिल्मी सफर
फिल्म-उद्योग की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, “मुझे लगता है कि मेरी यात्रा अबोधता से शुरू हुई। फिर यह परिपक्व होकर स्थिर हुई और अब यह जोखिम भरी है।”
यह भी पढ़ें: विवेक ओबरॉय ने फिल्मी करियर संवारने के लिए उठाया बड़ा रिस्क
करण जल्द ही डांस रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि यह शो उनके लिए परिवार की तरह है।
उन्होंने कहा, “मैं ‘झलक दिखला जा’ के लिए बहुत उत्साहित हूं। मेरे लिए यह परिवार की तरह है। इसका हिस्सा होना मेरे लिए भावनात्मक है क्योंकि मैंने अपनी यात्रा रियलिटी टीवी शो के साथ शुरू की।”