विवेक ओबरॉय ने फिल्मी करियर संवारने के लिए उठाया बड़ा रिस्क

मुंबई : एक्टर विवेक ओबरॉय की ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा ग्रैंड नहीं रही. लेकिन विवेक अपकमिंग फिल्म ‘राय’ के लिए कुछ अलग करने जा रहे हैं, जो उनके फैंस को पसंद आएगा. वह ‘राय’ के लिए वजन घटा रहे हैं.

विवेक को अपनी फिल्म ‘राय’ के लिए 18 किलो वजन कम करना है ताकि वह कम उम्र का दिख सकें. यह गैंगस्टर पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें विवेक को शुरुआत के सीन में यंग लुक में नजर आना है.

यह भी पढ़ें; अकीरा का ‘रज रज के’ सांग हुआ रिलीज़

विवेक ओबरॉय

विवेक ओबरॉय बनेंगे अंडरवर्ल्ड डॉन

यह फिल्म राम गोपाल वर्मा बना रहे हैं विवेक फिल्म ‘राय’ में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय का रोल करेंगे.

यह भी पढ़ें; ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ शो में याद किए गए किशोर कुमार

खबरों के मुताबिक विवेक एक महीने से वजन कम करने के लिए लिक्विड डाइट ले रहे हैं. डाइट ट्रेनर ने विवेक को ट्रेनिंग शुरू होने से पहले उन्हें बहुत-सारा गर्म पानी, जूस और हर्बल लिक्विड पीने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें; Birthday special: मधुबाला के लिए ‘करीम अब्दुल’ बन गए थे किशोर कुमार

विवेक ओबरॉय ने बताया कि अपने रोल के अनुसार हमें कुछ बदलाव करने पड़ते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे लिए वजन बढ़ाना-घटाना कोई समस्या नहीं है, बस ये सब सही तरीके से होना जरूरी है, जिसका प्रभाव आगे चलकर न पड़े.”

 

LIVE TV