पोस्टर वॉर से बचने के लिए अजय देवगन ने उठाया हथियार
मुंबई : बीते दिनों एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म शिवाय का पोस्टर जारी किया गया था.
इस पोस्टर पर बहुत बवाल मचा और यह मामला थाने तक पहुंच गया था.
अजय ने इस विवाद से बचने के लिए अब हथियार उठा लिया है.
अजय ने एक नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में अजय एक एंग्री लुक में दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में हथियार है.
यह भी पढ़ें; सलमान खान के दीवाने हैं ये पाकिस्तानी क्रिकेटर
अजय ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा है कि तीन दिन बाद फिल्म का ट्रेलर लांच होगा.
फिल्म का ट्रेलर सात अगस्त को लांच किया जाएगा.
यह भी पढ़ें; अक्टूबर में आएगा अनुष्का का दिल मुश्किल में
अजय ने इस एक्शन फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया और बल्कन की बर्फीली वादियों में की है.
अजय फिल्म शिवाय के डायरेक्टर भी हैं. यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है.
इस फिल्म में दिलीप कुमार व सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल भी इस फिल्म से डेब्यू करेंगी. वह लीड रोल में नजर आएंगी.
अजय फिल्म में भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म ‘शिवाय’ दिवाली पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें; अकीरा का ‘रज रज के’ सांग हुआ रिलीज़
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी दीवाली पर रिलीज़ होगी.
यह फिल्म का पहला पोस्टर नहीं है इससे पहले भी कई पोस्टर रिलीज़ किए जा चुके हैं.
शिवाय का पोस्टर विवाद
अजय के खिलाफ एडवोकेट मनमोहन शर्मा ने दिल्ली के तिलक नगर थाने में शिकायत रजिस्टर कराई गई थी.
एडवोकेट मनमोहन ने आरोप लगाया था कि शिवाय के एक पोस्टर में अजय देवगन को जूते पहने हुए भगवान शिव से ऊपर दिखाया गया था.
मनमोहन का आरोप है कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. इस पोस्टर को लेकर अजय पर कार्रवाई की गई थी.