कमलेश तिवारी हत्याकांडः “खालसा इन” होटल से मिले ये सुराग, खुल सकते हैं कई राज

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच में ये बात निकलकर सामने आई है कि दोनों हत्यारे नाका थाना क्षेत्र के “खालसा इन” होटल में ठहरे थे।

दोनों हत्यारों के भगवा कपड़े और बैग बरामद कर लिए गए हैं।पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मिलकर पूरे कमरे की सघन जांच की है। हत्या करने के बाद भागे हत्यारे।

2 अलग अलग आईडी पर रुके थे हत्यारे। होटल खालसा इन के कमरा न0 G-103 में रुके थे कमलेश तिवारी के हत्यारे।कैसरबाग थाना क्षेत्र के लालबाग में है होटल खालसा इन। शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद नाम से लगी है होटल पर आईडी।

होटल का मालिक है हरविंदर सिंह। हरविंदर सिंह राजिस्थान निवासी हेमराज को लीज पर दिया था होटल खालसा इन। बेसमेंट में बने G-103 में रुके थे हत्यारे। 17 अक्टूबर की रात 11:08 मिनट पर किया था चेक इन।

‘मन में गांधी’ स्मृति ईरानी ने निकाली संकल्प पदयात्रा, जानिए क्या है इसका विजन

हत्या की वारदात के दिन दोनो सुबह 10:38 मिनट पर निकले थे होटल से। हत्या की वारदात अंजाम देने के बाद 1:24 मिनट पर लौटे थे होटल खालसा इन मे। दोपहर 1:37 मिनट पर किया था होटल से चेक आउट। कमरे से खून से सने कुर्ते,जिओ मोबाइल का डब्बा,शेविंग किट,चश्मे का डिब्बा और अन्य सामान किये बरामाद। कमरे की फोरेंसिक फील्ड यूनिट ने निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने कमरे को सील किया।

LIVE TV