‘मन में गांधी’ स्मृति ईरानी ने निकाली संकल्प पदयात्रा, जानिए क्या है इसका विजन

REPORT – LOKESH TRIPATHI

अमेठी – भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम “मन में गांधी” के तहत आज अमेठी संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर विधानसभा में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर के रामलीला मैदान पहुंचकर शुरू किया संकल्प पदयात्रा।

यह पदयात्रा महात्मा गांधी जी के इस बार 150 वी जयंती वर्ष के अवसर पर पूरे देश में अलग-अलग समय और दिन पर संकल्प पदयात्रा निकाली जा रही है। इसी के क्रम में आज अमेठी में भी संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। यह संकल्प यात्रा 30 किलोमीटर लंबी है। जिसकी शुरुआत जगदीशपुर के रामलीला मैदान से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया जहां पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और महिलाओं ने आरती उतारी।

गांधी संकल्प यात्रा के दौरान जगदीशपुर में मुस्लिम महिलाओं ने स्मृति ईरानी का किया स्वागत और उनसे मिलकर अपनी तमाम समस्याओं को कराया। अवगत जिस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन महिलाओं को दिया आश्वासन। आगे बढ़ने पर जब वह अयोध्या रोड पर पहुंची तब वहां पर भी तमाम महिलाओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां पर उनको रेलवे स्टेशन की सफाई करनी थी।

लेकिन रेलवे स्टेशन की सफाई पहले से होने के चलते केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि स्टेशन पहले से ही स्वच्छ है। इसलिए हम और हमारे कार्यकर्ता सड़कों के किनारे पटरियों को साफ करेंगे।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार करने जा रही ये काम, जानें कैसे होगा संभव

इसके उपरांत वह निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर केंद्रीय मंत्री ने झाड़ू लगाकर किया साफ-सफाई तथा दिया स्वच्छता का संदेश। जिसके उपरांत उनका काफिला आगे की ओर बढ़ा उनके काफिले में हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रही तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची पूरे शोहरत सिंह का पुरवा जहां पर दुर्गा मंदिर के बाहर पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए उन्होंने पेड़ लगाकर किया वृक्षारोपण । इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री तथा जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी उनके साथ मौजूद रहे।

LIVE TV