एजेन्सी/फेसबुक में बहुत सी विशेषता दी गई है जिसकी वजह से वह सभी के दिलो पर राज करता है. फेसबुक के कुछ ऐसे किस्से भी है जिनमे वह असफल रहा है. कुछ प्रोडक्ट ऐसे है जो आगे नहीं चल पाए है. फेसबुक इन प्रोडक्ट को बिच में ही बंद कर चुकी है. फेसबुक के कुछ प्रॉडक्ट्स की यूरोप, यूएस के सभी हिस्सों में आलोचना की गई है. इन प्रॉडक्ट्स को कुछ जगहों पर ही उपलब्ध कराया गया था. जानते है इन प्रॉडक्ट्स के बारे में.
पर्स:
यह एक मोबाईल डेवलपमेंट प्लेटफार्म था. फेसबुक ने इसे तीन साल पहले ख़रीदा था. कम्पनी ने इसे कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए बंद कर दिया.
फेसबुक डील्स:
फेसबुक ने इसे 2011 में शुरू किया था. इसे चार महीने में ही फेसबुक ने बंद कर दिया.
फेसबुक गिफ्ट्स:
फिजिकल गिफ्ट खरीदने के लिए इसे बनाया गया था. फेसबुक ने एक साल तक इसका इस्तेमाल करने पर फिर इसे भी बंद कर दिया.
ऑटोफिल:
फेसबुक ने इसे सितम्बर 2013 में लॉन्च किया था. इस फीचर से यूजर्स को क्रेडिट कार्ड डिटेल्स स्टोर करने की सुविधा मिलती थी. बाद में इसे भी बंद कर दिया गया.
फेसबुक:
यह एक ऐसी सेवा थी जिसे फेसबुक इनबॉक्स के नाम से शुरू किया गया था. लोगो को इसमें ईमेल एड्रेस देना पड़ता था यूजर्स को यह फीचर पसंद नहीं आया इसलिए इसे भी बंद कर दिया गया.