ओबामा और मिशेल की हुई बेइज्‍जती, व्‍हाइट हाउस पहुंचते ही ट्रंप की पत्‍नी ने तोहफा देकर उड़ाया मजाक

ओबामानई दिल्‍ली। ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेनीला सपथ ग्रहण समारोह के बाद व्‍हाइट हाउस पहुंचे। जहां पर उनका स्‍वागत करने के लिए परंपरा के तौर पर ओबामा और मिशेल मौजूद थे। ट्रंप और उनकी पत्‍नी ने गाड़ी से उतरते ही ओबामा और मिशेल को तोहफा दिया। तोहफा देने के बाद उस तोहफे को लेने के लिए कोई नहीं आया। कोई से मतलब सहायक से है जो किसी राष्‍ट्रपति के साथ हमेशा नज़र आते हैं।

यह उनको दिए गए तोहफे या उनकी जरूरतों की हर चीज़ों को सम्‍भाल कर रखते हैं। लेकिन कल उनके साथ कोई नहीं दिखा। जिसका परिणाम यह हुआ कि तोहफा मिलते ही मिशेल खुद को असहज महसूस करने लगीं। फिर ओबामा ने उस तोहफे को ले जाकर खुद कहीं पर रखा।

यह है ओबामा और मिशेल का आने वाला कल। जिनकी अहमियत अभी से खत्‍म हो गई है वो आगे कैसे जीवन बिताएंगे यह सोचने का विषय है।

वीडियो देखें:

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=QXGdrorT05E]

LIVE TV