ऑपरेशन में गर्भ निकालने के बाद डाल दिया अंदर, इस विधि से हुआ संभव

कई बार गर्भस्थ शिशु को ऐसी बीमारी होती है जिसे बिना ऑपरेशन के करना संभव नहीं होता. ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें डॉक्टर्स ने गर्भस्थ शिशु को गर्भ से निकाला, उसका ऑपरेशन किया और फिर वापिस गर्भ में डाल दिया.

ये मामला लंदन का है. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन और ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

डॉक्टर्स ने सफलता पूर्वक बच्चे को गर्भ से बाहर निकाला. 26 वर्षीय गर्भवती महिला सिम्पसन के साथ ये हुआ है. इस सर्जरी को मेडिकल साइंस में फेटल सर्जरी के नाम से जाना जाता है.

सिम्पसन ने अपनी पूरी कहानी फेसबुक पर बताई. उन्होंने बताया कि सिम्पसन जब 24 हफ्ते की प्रेगनेंट थीं तब इस सर्जरी को अंजाम दिया गया.

भ्रूण की स्पाइन कोर्ड में दिक्कत थी जिसके लिए ऑपरेशन जरूरी था.

डॉक्टर्स ने शुरूआत में सिम्पसन को एबॉर्शन करवाने की सलाह दी लेकिन सिम्पसन ने इसके लिए मना कर दिया. फिर डॉक्टर्स ने फेटल सर्जरी का विकल्प दिया जिसे सिम्पसन और उनके पति मान गए.

राहुल का खुलासा, इस आदमी के बिना 5 मिनट भी नहीं रह सकते पीएम मोदी

सिम्पसन का कहना है कि उसकी इस सर्जरी के दौरान आसपास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर्स थे जिन्होंने इस सर्जरी को अंजाम दिया. यूके की ये ऐसी पहली सर्जरी है जिसे सफलतापूर्वक ऑपरेट किया गया है.

LIVE TV