‘एलजी क्यू6’ स्मार्टफोन 14990 रुपये में लांच

'एलजी क्यू6'नई दिल्ली| देश में पहली बार क्यू सीरीज लांच करते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने बुधवार को ‘एलजी क्यू6’ भारतीय बाजार में उतारा, जिसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। यह फोन वाइड 100 डिग्री के सेल्फी कैमरा से लैस है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है और यह एंड्रायड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह फोन वीओएलटीई नोटवर्क पर काम करता है तथा इसकी बैटरी 3,000 एमएएच क्षमता की है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अमित गुजराल ने एक बयान में कहा, “इस नई रेंज के लांच के साथ ही हम अपने ग्राहकों को एलजी की सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी मुहैया कराने जा रहे हैं, जो हम सभी के अनुकूल है।”

‘एलजी क्यू6’ में 5.5 इंच का एफएचडी डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल का सेल्फी कैमरा है।

यह भी पढ़ें: अकालतख्त एक्सप्रेस में बम की खबर, मिली संदिग्ध वस्तु

कंपनी का दावा है कि यह मध्यम खंड का पहला फोन है, जिसमें मालिकाना हक वाले ‘फुलविजन’ डिस्प्ले प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 435 मोबाइल प्लेटफार्म है, जो एंड्रायड नूगा 7.1.1 पर चलता है। यह वीओएलटीई फीचर से लैस है और ‘गूगल असिस्टेंट’ और ‘फेस रिकॉगनिशन’ सॉफ्टवेयर के साथ आता है।

यह फोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

LIVE TV