अकालतख्त एक्सप्रेस में बम की खबर, मिली संदिग्ध वस्तु

अकालतख्त एक्सप्रेसअमेठी। कलकत्ता से अमृतसर को जाने वाली 12317 अप अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन में बस की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। देर रात करीब 1 बजे ट्रेन के बी-3 ऐसी कोच में बम की सूचना थी, जिसके बाद इसे अमेठी के इन्हौना के पास स्थित अकबरगंज हाल्ट के पास रोका गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से उतारकर तलाशी शुरू की।

लखनऊ डिविजन के आरपीएफ कमांडेंट सत्य प्रकाश ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अकबरगंज स्टेशन पर अकालतख्त एक्सप्रेस के बी-3 कोच के टॉइलट में बम जैसी चीज मिलने की जानकारी मिली है। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर उस संदिग्ध चीज को बरामद कर लिया है।’

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने गुजरात के 14 बागी विधायकों को निष्कासित किया

आरपीएफ कमांडेंट ने कहा कि इस ट्रेन की छानबीन की गई और पूरी तरह संतुष्ट हो जाने के बाद ही ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि संदिग्ध वस्तु असल में क्या है।

 

 

LIVE TV