
नई दिल्ली। टेलीविज़न शो ‘एमटीवी गर्ल्स ऑन टॉप’ की फेमस एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। उन्होंने महिलाओं के प्राइवेट पार्ट और अंडरगारमेंट्स को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं।
एमटीवी गर्ल्स ऑन टॉप की एक्ट्रेस का बयान
सलोनी ने एक बार फिर से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को लेकर बहस शुरू कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें वह महिला के अंडरगारमेंट को हाथ में लेकर खड़ी हैं। उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी एक अंडरगारमेंट की तरह है और महिलाओं को अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में और खुले दिमाग का बनना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्राइवेट पार्ट सिर्फ उनके शरीर का एक हिस्सा हैं , उनका सम्मान और गरिमा नहीं। समाज में ऐसे बीमार लोग भी हैं जिन्हें स्ट्रैप दिखने से भी दिक्कत है। अंडरगारमेंट्स शरीर के एक अंग को ढंकने का एक कपड़ा भर हैं ।’
सलोनी ने यह भी कहा कि समाज की यह कैसी दोहरी मानसिकता है, जो पुरुषों को तो आजादी देती है, लेकिन महिलाओं को नहीं।
उनका कहना है कि अगर पुरुष बिना शर्ट अैर पैंट के अपने घर में घूम सकते हैं तो किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती है, लेकिन एक महिला अपनी स्ट्रैप क्यों नहीं दिखा सकती है?
सलोनी ने कहा कि उन्हें कई ऐसे पुरुष मिले हैं जिनकी मानसकिता बहुत छोटी है। ऐसे पुरूषों से दूरी बनाए रखना ही सही है। उन्होंने कहा कि असल में ये पुरुष ऐसे होते हैं जो इंस्टाग्राम पर मॉडल्स को फॉलो करते हैं और पॉर्न फिल्में अपने मोबाइल फोन में देखते हैं।