एनवी रमन्ना बने सुप्रीम कोर्ट के नए CJI, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ

आज यानी शनिवार को उच्चतम न्यायलय के  48वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में वरिष्ठ जस्टिस एनवी रमन्ना को शपथ दिलाई गई। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीजेआई अनवी रमन्ना के कार्यकाल शुरु करने से पहले मुख्य न्यायाधीश पद शपथ दिलाई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस से पहले देश के सीजेआई एसए बोबड़े थे जो कि बीते दिन यानी 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

यदि बात करें उच्चतम न्यायलय में नए सीजेआई एनवी रमन्ना के कार्यकाल की तो वह 26 अगस्त, 2022 तक अपनी सेवाएं देंगे। यानी वह 2 साल से भी कम के लिए सीजेआई बनाए गए हैं। आपको बता दें कि रमन्ना आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पहले ऐसे जज होंगे, जो मुख्य न्यायाधीश बन रहे हैं। आंध्र प्रदेश में 27 अगस्त, 1957 को कृष्णा जिले के पुन्नावरम गांव में किसान परिवार में पैदा हुए नातुलापति वेंकट रमन्ना ने विज्ञान और कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की। रमन्ना ने 10 फरवरी, 1983 को वकील के रूप में न्यायिक करियर शुरू किया।

LIVE TV