अक्षय की फिल्म शुरू होने से पहले ही विवादों में आई, कोर्ट तक पहुंचा मामला, जाने क्या हैं?

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी आगमी फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग खत्म की है। फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान पर #MeToo के तहत यौन शोषण का आरोप लगने के बाद अक्षय कुमार चर्चा में रहे।

Akshay Kumar Mission Mangal

उन्होंने फिल्म के निर्माताओं के साथ इस मामले में बात की थी। जिसके बाद साजिद खान को फिल्म से दूर कर दिया गया। हाउसफुल 4 की शूटिंग खत्म होने के बाद अब अक्षय कुमार दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे लेकिन उससे पहले वो मुश्किलों में घिर गए हैं।

 

अक्षय कुमार ने हाल ही में अंतरिक्ष विषय पर आधारित फिल्म मिशन मंगल साइन की। फिल्म के शुरू होने से पहले ही ये विवादों में घिर गई है। दरअसल, मिशन मंगल की कहानी पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगा है। एक महिला डायरेक्टर राधा भारद्वाज मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं।

रणवीर-दीपिका अब तक जिसको छिपायें बेठे थे वो मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर किया वायरल

राधा भारद्वाज ने मांग की है कि फिल्म के निर्माण और प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए। उन्होंने अपनी लिखी कहानी 2016 में प्रोड्यूसर अतुल कस्बेकर को दी थी। माना जा रहा है यह पहली ऐसी फिल्म होगी जो भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन यानी एमओएम पर आधारित है। इसे मंगलयान अभियान भी कहा जाता है।

 

राधा भारद्वाज के मुताबिक साल 2014 में उन्होंने ये कहानी लिखी थी। अक्षय कुमार के अलावा मिशन मंगल में मुख्य भूमिका विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, संजय कपूर, शरमन जोशी और कृति कुल्हारी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति हैं। खबरों के मुताबिक इसी महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

LIVE TV