एक जनवरी को नया साल ना मनाएं : देवबन्दी आलीम

रिपोर्टर : नीरज सिंघल

सहारनपुर :- नए साल को लेकर जहां युवकों में खुशी की उंमग है तो वही देवबंदी उलेमा ने मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 1 जनवरी में नया साल ना मनाएं क्योंकि जनवरी में नया साल ईसाई लोग मनाते हैं हमारा नया साल मोहर्रम से शुरू होता है इसलिए गैरों के त्योहार में मनाए ओर जो मुसलमान इसको जनवरी मे मनाते हैं वो गुनहगार होते है।

देखिए जिस तरीके से जनवरी जब आती है तो उसको नये साल की शक्ल में उसको मनाया जाता है तो मैं इस्लामी नजरिए के एतबार से आपको बता दूं की जनवरी जो है इस्लामी साल नहीं है इस्लाम का जो साल होता है वह मोहर्रम से शुरू होता है और इस्लाम के अंदर मोहर्रम को ही नया साल माना जाता है जनवरी से जो साल शुरू होता है।

उसको इसाई लोग नया साल मानते हैं तो ईसाई लोग इसको मनाए हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हम मुसलमानों से यह अपील करना चाहते हैं कि जनवरी के अंदर कोई भी मुसलमान इसको नया साल में मनाए जो भी इसको नया साल मनाते हैं ।

खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी सीज कर जांच में जुटा

वह गुनहगार होते हैं क्योंकि यह इस्लामी साल नहीं है यह गैरों का तरीका है कि जो शख्स जिसकी नौबत इख्तियार करता है कल कयामत के दिन उसी के साथ में उठाया जाएगाय़।

LIVE TV