मुंबई : एक्टर ऋतिक रोशन ने पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं.
उनके पिता राकेश रोशन भले ही ये कहते नहीं थकते कि उनका बेटा अपनी लाइफ में खुश है, उसे कोई भी टेंशन नहीं है.
लेकिन ऐसा नहीं है.
ऋतिक ने खुद से जुड़ा एक खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें; अक्षय के साथ इश्क फरमाने को बेताब ये हॉट एक्ट्रेस
दीपिका की तरह ऋतिक भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं.
ऋतिक ने कहा डिप्रेशन ऐसी बीमारी नहीं है, जिसे गलत नजरिए से देखा जाए.
यह बहुत नार्मल बीमारी की तरह है.
यह भी पढ़ें; सरकार-3 से सुनील शेट्टी का कटा पत्ता लेकिन….
जिसे भी यह बीमारी है वह पूरी तरह से सही हो सकता है.
ऋतिक ने एम पावर के ‘एवरिडे हीरोज’ अभियान के लॉन्च पर मेंटल प्रॉब्लम से जुड़े मुद्दे पर बात की.
ऋतिक ने कहा कि लोगों को इस बीमारी का डट कर सामना करना चाहिए.
ऋतिक रोशन की लाइफ
उन्होंने कहा, ‘मैंने भी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. जिस कारण मुझे डिप्रेशन भी हुआ. मैं कंफ्यूज हो गया था. मुझे लगता है कि ऐसा सभी को अपनी लाइफ में झेलना पड़ता है. मुझे यह सामान्य बात लगती है. जब भी हम डिप्रेशन के बारे में बात करें, तो बिल्कुल नॉर्मल होकर.’
ऋतिक के कई दोस्त और रिश्तेदार भी इस बीमारी से गुजर चुके हैं.
ऋतिक ने कहा कि उनके दिमाग में यह बात कई साल से थी. वह सोचते थे कि लोग इसे गलत तरीके से क्यों देखते हैं. मैंने अपने कई दोस्तों को देखा है जो डिप्रेशन से गुजर रहे हैं, लेकिन वह किसी से अपनी बातों को शेयर नहीं कर पाते.’
उन्होंने कहा, ‘हम डिप्रेशन का इलाज और इसके बारे में किसी से बताने में डरते हैं. पता नहीं लोग ऐसा क्यों करते हैं. यह भी आम बीमारी की तरह ही है. जब हम किडनी या अन्य बीमारी का इलाज कराने जा सकते हैं तो इसका क्यों नहीं.’