
अल्मोड़ा: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों से करीब बारह लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है।
अवैध शराब पकड़ने की पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता है।पुलिस ने इन मामलों में बारह आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि गुरुवार की देर रात पुलिस ने सूचना के आधार पर जगदीश चंद्र पुत्र पातीराम के घर से 117 पेटी और राम सिंह पुत्र डबल सिंह निवासी हासली सराईखेत के घर से 17 पेटी अवैध शराब बरामद की।
बुलंदशहर के ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, कहा- ‘बिजली नहीं तो वोट भी नहीं’
मीणा ने बताया कि इस शराब की कीमत करीब 5,88,240 रुपये है। इसके अलावा चौखुटिया पुलिस ने एक पिकप वाहन से करीब 1,71,095, ताकुला पुलिस ने 1,00300, सोमेश्वर पुलिस ने 2,62,800, भतरौंजखान पुलिस ने 23,400 रुपये की अवैध शराब बरामद की है।
एसएसपी ने बताया कि शराब के जखीरे को कब्जे में लेकर करीब बारह लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है।
मीणा ने बताया कि पकड़ी गई शराब को लोकसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तस्करी की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देजनर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंने पुलिस टीम में शामिल सभी कर्मचारियों की सफलता के लिए उनकी सराहना की है।