बुलंदशहर के ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, कहा- ‘बिजली नहीं तो वोट भी नहीं’

बुलंदशहरः अलीगढ़ बॉर्डर पर बसे बुलंदशहर के गांव नगला कोठी के ग्रामीणों ने गांव में बिजली और विकास कार्य नहीं होने से खफ़ा होकर लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चार बरस पहले ट्रांसफार्मर और बिजली की लाइन तो खम्भो पर टांग दी गई और बिजली कनेक्शन देकर घर-घर मीटर भी लगा दिए गए। इतना ही नही बिजली का बिल भी आने लगा, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि गांव में बिजली नही पहुंचाई गई,तो बिल कैसे बनने लगे|

वहां मौजूद ग्रामीणों में काफी आक्रोश और गुस्सा भरा हुआ था | दरअसल ये ग्रामीण हुक्मरानों की अनदेखी से खफा हैं। आखिर ग्रामीण गुस्सा भी क्यों न हों|

इनका गुस्सा काफी हद तक जायज़ भी है, दरअसल बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा के गांव नगला कोठी में बिजली की सप्लाई के बगैर ग्रामीणों को 40-40, 50-50 हज़ार रुपये के बिजली बिल थमा दिए गए। गांव वालों का दावा है कि गांव में बिजली के साथ-साथ विकास भी नदारद है। ऐसे में बिजली बिल ग्रामीण क्यों औऱ कहां से अदा करें।

जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना ,कहा-इनके हाथ आतंकियों के साथ

ग्रामीणों का कहना है कि करीब चार बरस पूर्व गांव में बिजली की लाइन खम्भो पर जरूर टांग दी गई थी, लेकिन बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हुई।

बदमाशों ने सरेआम महिला को सड़क पर मारा चाकू , बाद में फाड़े कपड़े

गांव वाले ये भी बताते हैं कि पावर कारपोरेशन लगातार उनके पास बिजली का बिल भेज रहा है। शिकायत के बाद भी बिजली बिल का आना जारी रहा| जिसके चलते वहां के ग्रामीण बहुत परेशान हैं इसी वजह से गांव वालों ने आने वाली 18 तारीख को मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=-2oKwOuSgWA

LIVE TV