उत्तराखंड के CM धामी का बयान, कहा- मैंने 4 महीने में 500 से भी ज्यादा फैसले लिए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी ज़िले में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, मैंने 4 जुलाई 2021 से मुख्यमंत्री के तौर पर काम करना शुरू किया है। तब से लेकर अब तक पिछले 4 महीने में 400 नहीं बल्कि 500 से भी ज़्यादा फ़ैसले लिए हैं। आज यहां पर बहुत योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।
नई खेल नीति के माध्यम से होनहार युवाओं को संसाधनों के अभाव में रुकावट का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि वह अपनी योग्यता और प्रतिभा के दम पर अपना और राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखण्ड के साथ विशेष रूप से लगाव है। उन्होंने खुद कहा है कि उत्तराखण्ड से मेरा रिश्ता ‘कर्म और मर्म’ दोनों का है। मुझे जितना भी समय राज्य की सेवा के लिए मिला है मैंनें उसका एक-एक पल एक-एक क्षण उत्तराखण्ड की जनता के लिए लगाया है। पौड़ी के विकास के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग है क्योंकि यह क्षेत्र सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध है।