क्रिकेट नहीं फुटबॉल प्लेयर पर आया इस एक्ट्रेस का दिल

ईशा गुप्तामुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इंग्लिश फुटबॉल क्लब अर्सेनल की फैन हैं और वह इन दिनों लंदन में हैं.

ईशा किसी फिल्म की शूट के लिए नहीं बल्कि अपने प्यार के लिए वहां हैं.

ईशा अर्सेनल क्लब के एक स्टार प्लेयर को डेट कर रही हैं. ईशा को हेक्टर बेल्लेरिन के साथ डिनर डेट पर जाते हुए स्पॉट किया गया.

हेक्टर बेल्लेरिन और ईशा लंदन के रेस्टोरेंट ‘वैनिला ब्लैक’ में साथ नजर आएं. यह एक वेजिटेरियन रेस्टोरेंट है.

यह भी पढ़ें; तनिष्ठा के सपोर्ट में एकजुट हुआ बॉलीवुड, कलर्स ने मांगी माफ़ी

इस डेट के बाद ईशा और हेक्टर की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं.

बीते दिनों ईशा की फिल्म ‘रुस्तम’ हिट रही और उनकी एक्टिंग की तारीफ भी हुई थी.

यह भी पढ़ें; ऋषि कपूर बेटे रणबीर से चाहते हैं बस इतना…

ईशा गुप्ता का आइटम नंबर

सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म ‘तूतक-तूतक तूतिया’ में ईशा आइटम नंबर में नजर आएंगी. इस सांग में ईशा के साथ प्रभुदेवा और सोनू ने भी डांस किया है.

ईशा इन दिनों फिल्म ‘कमांडो 2’ की शूटिंग में बिजी हैं.

फिल्म में मुख्य विलेन का रोल कर रही हैं.

ईशा इस रोल को लेकर बहुत एक्साइटेड हुई थीं.

ईशा ‘हेराफेरी- 3’ और ‘बादशाहो’ में लीड रोल में दिखाई देंगी.

LIVE TV