तनिष्ठा के सपोर्ट में एकजुट हुआ बॉलीवुड, कलर्स ने मांगी माफ़ी
मुंबई : एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी की टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में उनके रंग पर मजाक उड़ाने की वजह से बहुत दुखी हैं.
लेकिन अब उन्हें सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एकजुट हो गए हैं.
एक्टर अजय देवगन, नंदिता दास और हंसल मेहता जैसे स्टार्स ने इसकी निंदा की है.
वहीं कलर्स चैनल ने भी तनिष्ठा से माफ़ी मांगी है.
यह भी पढ़ें; ऋषि कपूर बेटे रणबीर से चाहते हैं बस इतना…
अजय देवगन ने कहा कि मजाक की हद होनी चाहिए.
कई बार हंसी मजाक हद से पार हो जाता है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सोच बदलनी होगी.’
यह भी पढ़ें; तमन्ना की पूरी हुई ख्वाहिश, नहीं रहा खुशी का ठिकाना
नंदिता ने ट्वीट किया, ‘सेक्सिस्ट, नस्लवादी और पिछड़ी सोच होना मजाक नहीं होता.’
हंसल मेहता ने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
उन्होंने कहा कि उनकी पहली शॉर्ट फिल्म को एक टीवी चैनल ने इसलिए खारिज कर दिया था क्योंकि इसके एक्टर्स गहरे रंग वाले (डार्क) थे.
तनिष्ठा ने फेसबुक पर पोस्ट डाली और अपनी त्वचा के रंग की खिल्ली उड़ाये जाने पर नाराजगी जाहिर की थी.
कलर्स ने तनिष्ठा की पोस्ट पर लिखा कि चैनल ने हमेशा सामाजिक मुद्दों पर ध्यान दिया है और उन्हें दुख है कि शो पर तनिष्ठा अनुभव अच्छा नहीं रहा.
तनिष्ठा चटर्जी से मांगी माफी
चैनल ने कहा, ‘हमारा इरादा यह कभी नहीं था और ना ही हमारा या शो के निर्माताओं की इस तरह का स्वभाव है कि लतीफों के साथ किसी को शर्मिंदा किया जाए. हमने क्रियेटिव टीम और प्रोडक्शन हाउस के साथ इसे गंभीरता से उठाया है ताकि यह सुनिश्चित हो कि चैनल की सोच की तर्ज पर शो बनाया जाए. अनजाने में यदि आपकी भावनाएं आहत हुई हैं तो उसके लिए हमारी ओर से क्षमा स्वीकार करें.’
फिल्म ‘पार्च्ड’ के प्रमोशन के लिए तनिष्ठा ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ शो पर पहुंची थी.
उनके साथ डायरेक्टर लीना यादव और राधिका आप्टे भी मौजूद थीं.