इस बच्चे ने अपने स्वर्गीय पिता को लिखा एक पत्र, फिर हुआ कुछ ऐसा…

कम उम्र में ही पिता को खो देने का दर्द क्या होता है, ये उनसे बेहतर कोई नहीं बता सकता जिन्होंने इस दर्द को महसूस किया है या कर रहे हैं। ऐसी ही एक ताजा घटना आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक 7 वर्षीय बच्चे ने अपने पिता को खो दिया है, लेकिन फिर भी उसे लगता है कि उसके पिता कहीं न कहीं हैं और उसने अपने मृतक पिता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक पत्र लिख दिया।

इस बच्चे ने अपने स्वर्गीय पिता को लिखा एक पत्र

इस पत्र में बच्चे ने डाकिये के नाम एक ऐसा भावुक संदेश लिखा है, जिसे पढ़कर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। उसने लिखा है, ‘मिस्टर पोस्टमैन, क्या आप इस पत्र को स्वर्ग में डिलीवर कर देंगे। ये मेरे पापा के लिए है, उनका जन्मदिन है।’

कुछ हफ्तों बाद डाक विभाग की ओर से इसका जवाब भी आया और जिस खूबसूरती से बच्चे ने अपना पत्र डाक विभाग को भेजा था, उसी खूबसूरती से उन्होंने पत्र का जवाब भी दिया। डाक विभाग ने लिखा, ‘स्वर्ग में पत्र भेजना काफी मुश्किल रहा। रास्ते में बहुत सारे तारे आए, जिनका सामना करके स्वर्ग में पहुंचना मुश्किल था। लेकिन हमने पत्र पहुंचा दिया है।’

चीन में इस छोटी चीज के बदले में बैंक दे रही लोन, लेकिन ऐसा करना नहीं है सबके बस की बात…

लंदन की रहने वाली बच्चे की मां टेरी कोपलैंड बताती हैं कि कुछ समय पहले उनके पति की मौत हो चुकी है, लेकिन उनका बेटा उन्हें जन्मदिन की बधाई देना चाहता था, क्योंकि उसे लगता है कि उसके पिता उसे छोड़कर कहीं नहीं गए हैं बल्कि वो स्वर्ग में रह रहे हैं।

LIVE TV