इस दिन लांच होगा Nokia 8.1 का 6GB RAM वाला वेरिएंट

नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल ने अपने नए नोकिया सीरीज का फोन 8.1 लांच कर दिया है। लेकिन अभी इसका 4GB रैम वाला वेरिएंट ही लांच हुआ है। वहीं चीन में यह फोन 6GB रैम के साथ ही लांच हुआ था। बता दे नोकिया 8.1, चीन में लांच हुए नोकिया X7 का ग्लोबल वर्जन है। इस फोन के लांच होने के बाद से ग्राहकों को इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट का इंतजार है। फिलहाल एचएमडी ग्लोबल ने लांच डेट की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक 6GB रैम वाला वेरिएंट जनवरी 2019 में लांच हो सकता है।


चीन में इस फोन के 6GB RAM के 64GB और 128GB वाले दो वेरिएंट लॉन्च हुए थे। चीन में इन फोनों की कीमत 1999 यूआन (करीब 20,825 रुपए) और 2499 यूआन (करीब 26,050 रुपए) रही। चीन में इस फोन की कीमत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में Nokia 8.1 6GB RAM की कीमत 30,000 रुपए के आसपास होगी।

फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद बेफिक्रे हैं संदीप किशन

भारत में Nokia 8.1 के 4GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रही, जिसकी सेल 21 दिसंबर से शुरू होगी। फोन के लुक एंड फील की बात करें तो ये काफी स्टाइलिश और हैंडी है। फोन का प्री-ऑर्डर आप Amazon, Nokia के ऑनलाइन स्टोर और मोबाइल स्टोर पर दे सकते हैं। 8.1 का 6GB वेरिएंट वाला फोन भी Amazon और Nokia के ऑनलाइन स्टोर पर ही उपलब्ध होगा।

राहुल गांधी ने इशारों में बताया छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का नाम

फोन की खासियत?

इस फोन की सक्रीन 6.18 इंच की है। फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 6GB की RAM और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप 400GB तक बढ़ा सकते है। Nokia 8.1 में रियर कैमरे के तौर पर 12MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 9 Pie पर चलता है। फोन की बैटरी 3,500 mAh की है। Nokia के इस फोन में भी ‘Bothie’ मोड दिया गया है, जिसके चलते फोन के दोनो फ्रंट और रियर कैमरा एक साथ इस्तेमाल किए जा सकते है।

LIVE TV