राजधानी लखनऊ में इंटरनेट पर गुप्त रोग की दवा खोजना एक युवक को भारी पड़ गया। जालसाजों ने युवक से एक लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित की तहरीर पर बीकेटी पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। मामले में साइबर क्राइम सेल भी जांच में जुटी है।

युवक बख्शी का तालाब का रहने वाला है। वह गुप्त बीमारी से कई माह से परेशान था। उसने इंटरनेट के जरिए गुप्त रोग की दवा के लिए विशेषज्ञों से जानकारी जुटानी शुरू की। इसी बीच उसे कस्टमर केयर का नंबर मिला। युवक ने फोन कर उससे जानकारी साझा की। 100 फीसदी फायदा और फायदा न होने पर रुपए वापसी के झांसे में युवक आ गया।
फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने उससे एक खाते में 4999 रुपए की फीस मांगी। इसके साथ ही दवा को दो दिन में डिलीवर करने को कहा। दोबारा फोन करने पर युवक को झांसे में लिया गया। इसी के साथ एक लिंक भेज ओटीपी पूछ उसके खाते से धनराशि उड़ा दी गई। खाते से पैसे उड़ने का मैसेज देख युवक की हालत खराब हुई। उसने फिर से फोन किया तो नंबर स्वीच ऑफ आया। जिसके बाद मामले को लेकर शिकायत की गई।