विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद के बीच यूपी सरकार ने संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला किया..

मुसलमानों और होली पर की गई टिप्पणी से विवादों में घिरे संभल के सीओ (सर्किल ऑफिसर) का शनिवार को यूपी सरकार ने चंदौसी तबादला कर दिया है

मुसलमानों और होली पर की गई टिप्पणी और जांच समिति द्वारा क्लीन चिट रद्द किए जाने के बाद विवादों में घिरे संभल के सीओ (सर्किल ऑफिसर) का शनिवार को यूपी सरकार ने चंदौसी तबादला कर दिया। चौधरी को संभल जिले के चंदौसी के सर्किल ऑफिसर का पदभार दिया गया है। वह मॉनिटरिंग सेल के तहत चंदौसी कोर्ट की सुरक्षा और एनएएफआईएस से जुड़े कार्यों की देखरेख भी करेंगे। इस बीच, एसपी आलोक भाटी को संभल का नया सर्किल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

मुसलमानों और होली पर की गई टिप्पणी और जांच समिति द्वारा क्लीन चिट रद्द किए जाने के बाद विवादों में घिरे संभल के सीओ (सर्किल ऑफिसर) का शनिवार को यूपी सरकार ने चंदौसी तबादला कर दिया। चौधरी को संभल जिले के चंदौसी के सर्किल ऑफिसर का पदभार दिया गया है। वह मॉनिटरिंग सेल के तहत चंदौसी कोर्ट की सुरक्षा और एनएएफआईएस से जुड़े कार्यों की देखरेख भी करेंगे। इस बीच, एसपी आलोक भाटी को संभल का नया सर्किल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। आलोक कुमार को अब अनुज चौधरी की जगह संभल का नया सर्किल ऑफिसर (सीओ) नियुक्त किया गया है। सीओ संभल के अलावा वह पुलिस लाइन, प्रशिक्षण, साइबर क्राइम थाने और सांख्यिकी शाखा से जुड़ी जिम्मेदारियां भी देखेंगे।

LIVE TV