कर्नाटक मंत्री का विवादास्पद बयान: ‘मोदी, शाह मुझे फिदायीन बम दें, पाकिस्तान पर हमला करूंगा’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी.जेड. जमीर अहमद खान का एक बयान सुर्खियों में है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि उन्हें फिदायीन बम दिया जाए, ताकि वह पाकिस्तान जाकर उस पर हमला कर सकें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए इस नाटकीय बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी।

वायरल वीडियो में जमीर खान कहते हैं, “पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है। इस दुख की घड़ी में, अगर पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह मुझे मौका दें, तो मैं फिदायीन हमलावर बनकर सीमा पर जाऊंगा और युद्ध करूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “हम सब भारतीय हैं, हिंदुस्तानी हैं। हमारा पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं। वह हमेशा हमारा शत्रु देश रहा है। मुझे आत्मघाती बम दें, मैं उसे बांधकर पाकिस्तान जाऊंगा और हमला करूंगा।”

मंत्री ने जोर देकर कहा कि वह देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने को तैयार हैं और केंद्र सरकार से निर्णायक कार्रवाई की मांग की। बयान के दौरान आसपास मौजूद लोग हंसने लगे, लेकिन खान ने स्पष्ट किया, “मैं मजाक नहीं कर रहा, न ही इसे हल्के में कह रहा हूं। मैं इस बारे में पूरी तरह गंभीर हूं।” उन्होंने सभी भारतीयों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की।

LIVE TV