
लखनऊ। पांचो राज्यों में हुए लोकसभा चुनावों के फैसले आते ही देशभर में खलबली मच गई थी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ऐतहासिक जीत दर्ज कर ली थी। विपक्षीय पार्टियों ने बीजेपी पर कई निशाने साधे लेकिन इन सब के बीच पार्टी ने अपनी ताकत जग जाहिर कर दी है।
बीजेपी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए त्रिवेंद रावत पर मुहर लगा दी। लेकिन यूपी के लिए सही उम्मीदवार का चुनाव कर पाना थोडा कठिन हो रहा था जिसके लिए पार्टी ने पर्याप्त समय भी लिया। आखिर में पार्टी ने मिलकर फैसला किया की चुनाव के दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे योगी आदित्यनाथ को क्यों न परख कर देखा जाए। जिसकी एक बड़ी वजह थी प्रदेश भर में सभी वर्गो के बीच योगी का रुतबा।
शनिवार को लखनऊ के लोकभवन से पार्टी ने बड़ी घोषणा करते हुआ योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री घोषित किया। साथ ही पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा को प्रदेश का उप मुख्यमंत्री नियुक्त किया। योगी सीएम पद के लिए रविवार को लखनऊ स्थित स्मृति उपवन में शपथ लेंगे।
तो चलिए आज इस खास मौके पर हम आपको योगी से जुड़े कुछ खास तथ्य बताते हैं :-
लव जेहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर जोर शोर से बयान दे विवादों में रहने वाले योगी का नाम बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में शुमार है। आदित्यनाथ अपनी कट्टर सांप्रदायिक सोच के लिए जाने जाते हैं।
योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड में हुआ था और उनका असली नाम अजय सिंह है।
मौजूदा समय योगी गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के महन्त हैं। आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महन्त अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी भी हैं।
योगी हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक हैं, जो कि हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है। योगी ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से मैथ्स में बीएससी किया हुआ है।
योगी का राजनीतिक कनेक्शन-
1998 में गोरखपुर से 12वीं लोकसभा का चुनाव जीतकर योगी आदित्यनाथ संसद पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के सांसद थे, वो 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने। जिसके बाद योगी 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार लोकसभा का चुनाव जीतते रहे। योगी अपने क्षेत्र से बीजेपी के लिए लगातार पांच बार सांसद चुने गए है।
मंदिर में सरकार लगाने के लिए मशहूर है योगी-
भगवा कपड़े पहने योगी आदित्यनाथ अपने मंदिर में दरबार लगाते हैं। इस दरबार में वह लोगों की आम समस्याएं सुनते हैं। अब योगी आदित्य नाथ यूपी के सीएम बन चुके हैं ऐसे में देखना होगा कि वह किस तरह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हैं।
सोशल मीडिया पर भी बोलती है योगी की तूती-
ट्विटर और फेसबुक पर भी योगी के लाखों चहेते है। इन लोगों में प्रदेश, देश और विदेश से भी लोग जुड़े हुए है। जो उन्हें यूपी का मुख्यमंत्री बनने पर अपने-अपने तरीकों से शुभकामनायें दे रहे हैं।
योगी को पता था कौन होगा यूपी का मुख्यमंत्री-
योगी ने एक बार सीएम की विशेषताएं गिनाते हुए कहा था कि यूपी के मुख्यमंत्री में तीन तरह की विशेषताएं होनी चाहिए। सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक। हर नागरिक को सुरक्षा देने के साथ-साथ राज्य को विकसित करने का भी जज्बा होना चाहिए।
लेकिन जब उनसे पूछा गया योगी आदित्यनाथ में तीन प्रमुख विशेषताएं कौन सी हैं तो उन्होंने कहा, “मैं तो सर्वज्ञ हूं।” जिससे उन्होंने उस वक़्त ही सबको ये चेताने की कोशिश की थी कि उन्हें सीएम पद के लिए अपने ऊपर पूरा भरोसा है।