सुसाइड करने रेलवे लाइन पर आई लड़की, लेकिन ड्राईवर ने पकड़कर…

आत्महत्या करनेझांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन के नजदीक एक युवती अचानक रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने पहुंच गई। यह देख एक ट्रेन का चालक उसे पकड़कर स्टेशन ले आया और इसकी सूचना आरपीएफ को दी।

आत्महत्या करने पहुंची युवती परिजनों के सुपुर्द

सूचना पर पहुंची आरपीएफ युवती से पूछताछ कर परिजनों से संपर्क किया और उनके आने पर सुपुर्द कर दिया।

नादेड़ से चलकर झांसी आ रही ट्रेन क्रमांक 12615 सचखंड एक्सप्रेस के चालक को सी केबिन के पास रेलवे लाइन पर एक 20 वर्षीय युवती नजर आई। यह देख चालक ने कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन वह नहीं हटी।

आशंका जताई जा रही है कि युवती आत्महत्या करने के मकसद से ट्रेन के आगे आई थी। चालक ने ट्रेन को रोककर उसे रोका और स्टेशन लेकर आया। जहां पूछताछ में उसने बताया कि वह गोमती नगर लखनऊ की रहने वाली है। परिजनों को सूचना देकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया।

LIVE TV