आतंकी बहादुर अली की मदद से पाक की पोल खोलेगा भारत

आतंकी बहादुर अलीनई दिल्ली| लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी बहादुर अली के कबूलनामे के बाद भारत सरकार सख्त हो गई है| भारत इसकी मदद से पाकिस्तान को घेरने की तैयारी कर रहा है|

यह भी पढ़ें : वेतनवृद्धि के लिए पीएमओ पहुंचे सांसदों से बोले मोदी- अभी नहीं पहले अपने खर्चे घटाओ

अधिकारीयों की मानें तो 2008 में आतंकी अजमल कसाब के जिंदा पकड़े जाने के बाद बहादुर अली आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान के शामिल होने का सबसे बड़ा सबूत है|

यह भी पढ़ें : चीन से लोहा लेने के लिए वियतनाम चाहता है भारत का साथ

बहादुर अली ने बताया है कि वो पकिस्तान से आया है| उसने यह भी क़ुबूल किया है कि लश्कर-ए-तैयबा के साथ ही पाकिस्तानी सेना भी कश्मीर में अशांति कायम करने में लगी है|

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर भी दिखेगा देश की आजादी का जश्‍न, मिलेगी पल-पल की जानकारी

उधर, भारतीय जांच एजेंसी NIA ने भी माना है कि अली के पास से जो हथियार मिले हैं उन्हें केवल पाक सेना ही बना सकती है| NIA ने 25 जुलाई को पकड़े गए लश्कर के आतंकी बहादुर अली के कबूलनामे वाला 12 मिनट का विडियो भी जारी किया है|

LIVE TV